उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पत्नी की गला काटकर हत्या, शव छोड़ पति फरार - शाहजहांपुर की खबरें

शाहजहांपुर में पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई. शव छोड़कर पति फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 9:46 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में परिवारिक कलह के चलते हैवान पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पति और उसका परिवार शव छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के शांतिपुरम इलाके की है, जहां के रहने वाले रकीब का पत्नी खालिदा बेगम और ससुराल वालो से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. उसकी पत्नी मायके में ही रह रही थी. आज उसकी पत्नी जब अपनी ससुराल पहुंची तो एक बार फिर से उसका पति के साथ विवाद शुरू हो गया. विवाद होने के बाद पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी और शव छोड़कर फरार हो गया.

सूचना के बाद मौके पर पत्नी के परिवार वाले भी पहुंच गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति और उसके परिवार वालों की तलाश शुरू कर दी है. मृतका की मां सलमा का आरोप है कि उसकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. पहले भी कई बार कलह हो चुकी है जिसके चलते उसकी बेटी ससुराल में परेशान रहती थी. आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी.

इस बारे में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा का कहना है कि थाना सदर कोतवाली के शांतिपुरम मोहल्ले में हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के पीछे पारिवारिक कलह सामने आई है. मृतिका के परिजन जैसी तहरीर देंगे उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः चार साल की बच्ची से रेप के दोषी को फांसी की सजा, 77 दिन में फैसला, जज बोले-ये घिनौना काम कोई हैवान ही कर सकता है

ये भी पढ़ेंः बिजनौर में दादी पर पोते की हत्या का आरोप, कई दिनों तक पीटा और भूखा-प्यासा रखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details