शाहजहांपुर:रेलवे बिजली केंद्र में एक कर्मचारी काम करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. इससे कर्मचारी जल गया. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पूरा मामला रोजा रेलवे स्टेशन के बिजली उपकेंद्र का है. यहां रोजा कॉलोनी निवासी बिजली कर्मचारी जय कुमार शनिवार रात ड्यूटी पर था. उसकी ड्यूटी रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक थी. रविवार सुबह ड्यूटी पर पहुंचे दूसरे कर्मचारी ने देखा तो जय कुमार का पूरा जला शव वहां पड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार, जय कुमार 11000 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसका शव पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुका था. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
जय कुमार के भाई राजीव ने रेलवे बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही की वजह से उनके भाई की मौत हुई है. बीमार उनके भाई का दिल्ली के एक अस्पताल से इलाज चल रहा था. इसके बावजूद उसके भाई की अकेले ड्यूटी लगाई गई, जिससे उसकी मौत हो गई, अगर विभाग में कोई दूसरा कर्मचारी होता तो ये घटना नहीं होती.