उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे बिजली केंद्र पर करंट लगने से कर्मचारी जलकर हुआ राख, परिजनों का विभाग पर लापरवाही का आरोप - रोजा रेलवे स्टेशन

शाहजहांपुर में रोजा रेलवे स्टेशन (Roza Railway Station) के विद्युत केंद्र पर एक कर्मचारी की करंट से जलकर मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 4:03 PM IST

मृतक के भाई और सीओ ने दी जानकारी.

शाहजहांपुर:रेलवे बिजली केंद्र में एक कर्मचारी काम करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. इससे कर्मचारी जल गया. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पूरा मामला रोजा रेलवे स्टेशन के बिजली उपकेंद्र का है. यहां रोजा कॉलोनी निवासी बिजली कर्मचारी जय कुमार शनिवार रात ड्यूटी पर था. उसकी ड्यूटी रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक थी. रविवार सुबह ड्यूटी पर पहुंचे दूसरे कर्मचारी ने देखा तो जय कुमार का पूरा जला शव वहां पड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार, जय कुमार 11000 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसका शव पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुका था. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

जय कुमार के भाई राजीव ने रेलवे बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही की वजह से उनके भाई की मौत हुई है. बीमार उनके भाई का दिल्ली के एक अस्पताल से इलाज चल रहा था. इसके बावजूद उसके भाई की अकेले ड्यूटी लगाई गई, जिससे उसकी मौत हो गई, अगर विभाग में कोई दूसरा कर्मचारी होता तो ये घटना नहीं होती.

इस पूरे मामले में सदर सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि थाना रोजा क्षेत्र के रोजा रेलवे स्टेशन पर रेलवे विद्युत घर है. इसमें ड्यूटी करने वाले एक कर्मचारी जय कुमार की मौत हुई है. कर्मचारी विद्युत घर में टेक्नीशियन के पद पर तैनात था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसके पास हीटर रखा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. शव पूरी तरह से जल चुका है. हालांकि, शव को एकत्र कर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ें- पोर्न फिल्म देखकर चचेरा भाई किशोरी से करना चाहता था दुष्कर्म, विरोध पर ईंट से कुचलकर मार डाला

यह भी पढे़ें- पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद 10 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details