शाहजहांपुर:जिले मेंगुरुवार कोतेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. टक्कर लगने से नौ बच्चे घायल हो गए. इसमें एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे बरेली रेफर किया गया है. बाकी सभी बच्चों का सीएससी में इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना थाना कटरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 के तांवर गंज की है.
तांवर गंज में हुए हादसे में भूमि गुप्ता नाम की एक बच्ची की हालत बेहद गंभीर है, जिसे बरेली रेफर किया गया है. बता दें कि एसएसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सभी बच्चे छुट्टी के बाद स्कूल वैन से घर जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सीएचसी भिजवाया. जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.