उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 9 बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर - shahjahanpur road accident

शाहजहांपुर में आज तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर (Truck Collided with School Van in Shahjahanpur) मार दी. इससे 9 बच्चे घायल हो गए. बच्चों को सीएससी में भर्ती कराया गया है. एक बच्चे को हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 6:57 PM IST

शाहजहांपुर:जिले मेंगुरुवार कोतेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. टक्कर लगने से नौ बच्चे घायल हो गए. इसमें एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे बरेली रेफर किया गया है. बाकी सभी बच्चों का सीएससी में इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना थाना कटरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 के तांवर गंज की है.

तांवर गंज में हुए हादसे में भूमि गुप्ता नाम की एक बच्ची की हालत बेहद गंभीर है, जिसे बरेली रेफर किया गया है. बता दें कि एसएसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सभी बच्चे छुट्टी के बाद स्कूल वैन से घर जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सीएचसी भिजवाया. जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई का कहना है कि थाना कटरा क्षेत्र में आज दोपहर बाद स्कूल से बच्चों को लेकर आ रही एक स्कूली वैन को बेकाबू ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे वैन में बैठे 9 बच्चे घायल हो गए. इसमें एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर किया गया है. बाकी शेष बच्चों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें:वाराणसी में मालगाड़ी डीरेल: यात्रियों को परेशानी, इन ट्रेनों का बदला गया रूट

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details