शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में सपा के पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा पर उनके स्कूल की छात्रा ने बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि बीमारी के चलते वह पिछले 2 महीने से स्कूल नहीं आ रही थी. पीड़िता का आरोप है कि स्कूल पहुंचने पर प्रबंधन ने बेरहमी से पिटाई की और उसका इंटर का प्रवेश पत्र न देने के लिए धमकाया. फिलहाल पुलिस ने पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के दनियापुर स्थित अटल बिहारी इंटर कॉलेज की है. यहां कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक छात्रा डेंगू के चलते पिछले 2 महीने से बीमार थी. इसकी वजह से वह स्कूल नहीं आ पाई थी. जब छात्रा बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल पहुंची तो स्कूल के प्रबंधक और पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा ने छात्रा से पिता के साथ आने और मेडिकल लाने के लिए कहा. इसके बाद छात्रा और प्रबंधक के बीच में बहस हो गई. आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन और पूर्व सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने छात्रा को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. छात्रा के हाथ पर कई जगह डंडे मारने के निशान हैं.