उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शख्स ने 80 लाख में ली चिकित्सक की सुपारी, फोन कर बोला- मैं मारना नहीं चाहता, आपने मेरी जान बचाई थी - शाहजहांपुर में चिकित्सक की हत्या की सुपारी

शाहजहांपुर के नामी चिकित्सक की हत्या की सुपारी लेने का मामला सामने आया है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस जांच कर रही है.

शाहजहांपुर में चिकित्सक की हत्या की सुपारी
शाहजहांपुर में चिकित्सक की हत्या की सुपारी

By

Published : Jul 6, 2023, 8:43 PM IST

शाहजहांपुर :शाहजहांपुर में शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. सोमशेखर दीक्षित की हत्या की सुपारी देने का मामला सामने आया है. 80 लाख में यह सुपारी दी गई है. यह बात खुद सुपारी किलर ने डॉ. को फोन पर बताई. सुपारी किलर ने चिकित्सक को बताया कि वह उन्हें मारना नहीं चाहता, क्योंकि उन्होंने किसी समय इलाज के दौरान उसकी जान बचाई थी. हालांकि वह सुपारी का एडवांस ले चुका है, उस पर सुपारी देने वालों का दबाव बढ़ रहा है. चिकित्सक ने जब सुपारी देने वाले का नाम पूछा तो उसने फोन पर नाम बताने से इंकार कर दिया. कहा कि वह शहर के बाहर कहीं मिलेगा. इसके बाद वह सुपारी देने वाले का नाम बताएगा. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस के जरिए तफ्तीश शुरू कर दी है.

चिकित्सक ने बचाई थी जान :दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र में डॉ. सोमशेखर दीक्षित का शेखर हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल है. वह वहां पर निवास भी करते हैं. चिकित्सक का कहना है कि 3 जुलाई को दोपहर के समय एक 18 वर्षीय युवक उनके पास फोन लेकर आया, कहा कि कोई बात करना चाहता है. फोन रिसीव करने पर कॉल करने वाले ने बताया कि उनकी 80 लाख रुपये की सुपारी दी गई है. वह एडवांस भी ले चुका है, लेकिन वह उन्हें मारना नहीं चाहता है, क्योंकि किसी समय वह गंभीर बीमारी से ग्रस्त था, उस दौरान चिकित्सक ने ही उसकी जान बचाई थी. सुपारी देने वाले का नाम बताने के लिए वह चिकित्सक को शहर के बाहर लखनऊ, दिल्ली या और कहीं और बुलाना चाहता है.इस मामले में पुलिस ने किसी राजन शर्मा व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

जांच के लिए टीम गठित :एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि डॉक्टर को एक युवक मिलने आया था, जिसने फोन से सुपारी किलर से बात कराई. सुपारी किलर ने डॉक्टर को कहा कि 80 लाख रुपए में सुपारी ली है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :सिरफिरे युवक ने चाकू से महिला पर किया हमला, बचाने आए पति और बेटे को भी किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details