शाहजहांपुर:जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. एक दिन पहले ताबड़तोड़ दो हत्याओं के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक को सरेराह गोली मार दी गई. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की वजह सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना थाना तिलहर क्षेत्र के रिंग रोड पर गर्रा पुल की है. मदनापुर के रहने वाला अरविंद मोटरसाइकिल से शहर की तरफ आ रहा था. तभी गर्रा पुल पर दो बाइक पर सवार चार लोगों ने अरविंद को रोक लिया. बदमाशों ने अरविंद के पेट में तमंचे से गोली मार दी. गोली लगते ही अरविंद सड़क पर गिर पड़ा. बीच सड़क पर गोली मारने की घटना से अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि अरविंद का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 2 महीने पहले ही युवती की शादी हुई थी. युवती की शादी के बाद भी अरविंद का प्रेम प्रसंग चलता रहा. इस बात की खबर जब युवती के पति और उसके घर वालों को हुई तो उन्होंने अरविंद को जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल गंभीर हालत में अरविंद का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.