शाहजहांपुरःजिले की थाना चौक कोतवाली में बुधवार को एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते ममेरे भाइयों ने लाठी-डंडों से पीटकर शख्स को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि इस घटना से पहले क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. एक ही दिन दो-दो हत्यायों से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
दरअसल, चौक कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रियासत (54) का अपने ममेरे भाइयों से खेत की बिक्री को लेकर विवाद चल रहा था. रियासत के भाई मंसूर ने बताया कि बुधवार देर रात रियासत अपने खेत से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ममेरे भाई चांद मियां, जुनैद और ओमान समते 6 से अधिक लोगों ने सत्यम मैरिज लान के पास रेती इलाके में उन्हें घेर लिया. इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें उनके शरीर की हड्डियां टूट गई और सभी मौके से फरार हो गए.