शाहजहांपुर:अभी तक योगी सरकार अपराधियों की जमीन और मकान पर बुलडोजर चलवा रही थी. लेकिन जिले में गुंडो ने सड़क पर ही बुलडोजर चला दिया. दबंगों ने ठेकेदार से रंगदारी न मिलने पर पीडब्ल्यूडी की नवनिर्मित सड़क को बुलडोजर से उखाड़ दिया. पुलिस ने सरकारी संपत्ति नष्ट करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, शाहजहांपुर में दातागंज बदायूं मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है. इस सड़क को पीडब्ल्यूडी तैयार बना रहा है. सड़क बनाने का ठेका शकुंतला इंटरप्राइजेज को मिला था. ठेकेदार का कहना है कि दबंग जगबीर सिंह अपने एक साथियों के साथ पहुंचा और उसने काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इसके बाद पीडब्ल्यूडी की 500 मीटर सड़क को बुलडोजर से खोद डाला. इतना ही नहीं लगभग 1 किलोमीटर तक बुलडोजर से कई जगह सड़क पर गड्ढे कर दिए. ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने जगबीर को नामजद करते हुए 12 लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नष्ट करने का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि दातागंज बदायूं मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा था. जहां दलबीर नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर 500 मीटर की सड़क को खोद दिया है. जिससे शासकीय क्षति हुई है. इस मामले में राकेश नाम के व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.