शाहजहांपुरःशाहजहांपुर (Shahjahanpur) में पीडब्ल्यूडी (PWD) की सड़क पर बुलडोजर चलाने के मामले में सीएम की सख्ती के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है. पीडब्ल्यूडी की सड़क पर बुलडोजर चलाने वाले आरोपियों से ही आकलन के बाद नुकसान की वसूली की जाएगी. नुकसान के आकलन की रिपोर्ट डीएम को सौंप गई है. पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए जेसीबी चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी जगबीर सिंह अभी फरार है.
दरअसल बदायूं दातागंज स्टेट हाईवे पर करोड़ो की कीमत से चौड़ीकरण का काम चल रहा था. सड़क बनाने वाली फॉर्म शकुंतला इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ने शिकायत में 5% रंगदारी के तौर पर कमीशन मांगने की बात कही थी. आरोप है कि रंगदारी न मिलने पर जगबीर सिंह ने अपने 15-20 साथियों के साथ मिलकर पीडब्ल्यूडी की लगभग आधा किलोमीटर सड़क को बुलडोजर चलाकर खोद डाला था. इसके अलावा लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क में कई जगह पर गड्ढे किए गये थे. मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के बाद सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने नुकसान का आकलन किया. इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है. नुकसान की भरपाई सड़क उखाड़ने वाले आरोपियों से की जाएगी.पुलिस ने भी तेजी से कार्रवाई करते हुए जेसीबी चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जेसीबी को भी कब्जे में ले लिया है. मुख्य आरोपी जगबीर सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. फिलहाल पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई का कहना है कि जैतीपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त जेसीबी बरामद की गई है. आरोपियों द्वारा कबूल किया गया है मुख्य आरोपी जगवीर सिंह के कहने पर यह लोग वहां पहुंचे थे और उन्होंने सड़क को क्षतिग्रस्त किया था. मुख्य आरोपी जगवीर सिंह के लिए पुलिस की अन्य टीम में लगाई गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.