शाहजहांपुर:जिलेमें रोडवेज बस के अंदर ड्राइवर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक ड्राइवर रात को अक्सर बस के अंदर ही सोता था. मौत का कारण जानने के लिए फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी उत्तर प्रदेश रोडवेज की अनुबंधित बस के अंदर ड्राइवर की लाश दूसरे ड्राइवरों ने देखी. बस चालकों ने बताया कि मृतक का नाम अंकित है और वह अक्सर बस के अंदर ही सोता था. वहीं बस के अंदर रोडवेज ड्राइवर की लाश मिलने से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा. मौके पर पहुंची फॉरेनसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.
इसे भी पढे़-हिंदू प्रेमी से शादी करने के लिए शाहनुम बनी शानू, परिजनों ने किया था प्रेमी का अपहरण