उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में पटाखा जलाने पर विवाद, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा - सहारनपुर थाना जनकपुरी

सहारनपुर में दिवाली की खुशियां मनाना एक परिवार को भारी पड़ गया. पटाखा जलाने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया (The dispute turned into a fight). पीड़ित परिवार के घर में घुसकर मारपीट की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 9:39 PM IST

सहारनपुर में दिवाली की रात मारपीट का वायरल वीडियो.

सहारनपुर : जिले में दिवाली की रात पटाखे चलाने को शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया. इसमें एक पक्ष की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना जनपुरी पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

मारपीट में कई लोग हो गए घायल

मामला थाना जनकपुरी इलाके की अमरदीप कॉलोनी की गली नंबर दो का है. यहां रविवार की देर रात पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बताते हैं कि 70 वर्षीय महिला नरेश यादव का पुत्र संदीप यादव बच्चों के साथ घर के बाहर पटाखे जला रहा था. तभी घर के सामने दूसरे पक्ष के भाइयों दिनेश और इंद्रपाल ने पटाखे जलाने का विरोध किया. इतना ही नहीं, संदीप व उनके परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. देखते ही देखते दर्जनों लोगों ने बुजुर्ग महिला नरेश और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की गई. जिससे महिला सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष फरार है.

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि दिनेश, इन्द्रपाल के लड़के, उनके घर पर आए दोस्तों ने घर पर हमला बोला. इसमें नरेश, उसके बेटे संदीप को गंभीर चोटें आईं हैं. बताया कि बीचबचाव में आए लोगों के साथ भी दिनेश, इन्द्रपाल ने मारपीट की है. उन्होंने संदीप की पत्नी प्रीति और बहन के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की. संदीप को घायल देख सभी मौके से भाग गए. वहीं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना जनपुरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : गर्भवती बहू को सास ने सिलबट्टे से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट, दहेज कम लाने से थी नाराज

यह भी पढ़ें : मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, अब जेल में कटेगी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details