शाहजहांपुर :रोजा थाना क्षेत्र में स्थित युनाइटेड स्प्रिट शराब फैक्ट्री कई साल पहले बंद हो गई थी. कर्मचारियों ने इसे फिर से शुरू कराने के लिए कई दिनों तक धरना दिया था. मंगलवार को कर्मचारी फैक्ट्री में पंच करने पहुंचे तो मशीन के तार निकले मिले. इसके बाद उनके घर पर सेवा समाप्ति का पत्र पहुंच गया. इससे कर्मचारी भड़क गए. काफी संख्या में जुटे कर्मियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद फैक्ट्री की छह मंजिला इमारत पर चढ़ गए. धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कर्मियों ने मांगें पूरी न होने पर छत से कूदने की चेतावनी दी है.
250 कर्मचारी फैक्ट्री में करते हैं काम :रोजा थाना क्षेत्र में युनाइटेड स्प्रिट शराब फैक्ट्री प्रबंधन ने प्रोडक्शन बंद कर दिया है. कई सालों से फैक्ट्री बंद चल रही है. यहां करीब 250 कर्मचारी काम कर रहे थे. मंगलवार को कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का पत्र मिल गया. इससे वे भड़क गए. सभी कर्मचारी शराब फैक्ट्री की 6 मंजिला इमारत के ऊपर चढ़ गए. धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्मचारी लगातार 275 दिनों से धरने पर बैठे थे. वे कंपनी में प्रोडक्शन चालू करने की मांग कर रहे थे, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन उनकी मांगे नहीं मान रहा था.