शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में भाजपा विधायक (BJP MLA) सलोना कुशवाहा की कार पर हमले का मामला सामने आया है. बीजेपी की महिला विधायक ने अपनी कार पर फायरिंग की आशंका जताई है जबकि पुलिस को कार के अंदर से पत्थर का टुकड़ा मिला है. घटना में कार में पीछे बैठे उनके सुरक्षा कर्मी के चेहरे पर शीशा लगने से चोट आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शाहजहांपुर में BJP MLA सलोना कुशवाहा की कार पर हमला, जांच में जुटी पुलिस - शाहजहांपुर की क्राइम न्यूज
शाहजहांपुर में BJP MLA सलोना कुशवाहा की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 15, 2023, 9:39 AM IST
दरअसल, तिलहर से भाजपा विधायक सलोन कुशवाहा एक धार्मिक कार्यक्रम से वापस लौट रही थी तभी निगोही थाना क्षेत्र के गिरगिचा गांव के पास उनकी गाड़ी के पिछले शीशे पर तेज आवाज के साथ कुछ लगा. इसके बाद उनके ड्राइवर ने गाड़ी को तेजी से आगे बढ़ा दिया. सुरक्षित जगह पर पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर थाने की पुलिस और एसपी सिटी समेत पूरा पुलिस बल पहुंच गया. भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई है लेकिन जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लिए तो उनकी गाड़ी की डिक्की से पत्थर का टुकड़ा मिला है.
भाजपा विधायक का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच करके हमला करने वालों का पता लगाया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए. वही पुलिस का कहना है कि गाड़ी में पत्थर का टुकड़ा मिला है. आशंका है कि उसी से गाड़ी का शीशा टूटा है. पुलिस फायरिंग जैसी घटना से इनकार कर रही है. फिलहाल जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Verdict in Shahjahanpur Murder: पत्नी ने बहनोई के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों को आजीवन कारावास
ये भी पढे़ंः शाहजहांपुर सुखजीत हत्याकांड : एनआरआई पत्नी को फांसी और प्रेमी को उम्रकैद की सजा