शाहजहांपुर :पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरजनपदीय शातिर लुटेरों के गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है. गिरोह के सदस्य लोगों को लिफ्ट देकर तमंचे के बल पर चलती गाड़ी में लूट किया करते थे. पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से दो कार, नकदी और सोने के जेवरात बरामद किए हैं. गिरोह लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. सभी लुटेरों को जेल भेज दिया गया है.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग :पकड़े गए लुटेरों के गिरोह ने हाल ही में थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में दंपत्ति को लिफ्ट देकर उन्हें लूट लिया था. इसके बाद फरार हो गए थे. पुलिस इस गैंग का पता लगाने में जुटी थी. गुरुवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शाहजहांपुर-हरदोई रोड के पास खाली पड़े गोदाम की घेराबंदी की. इस पर लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके पांच शातिर लुटेरों को पकड़ लिया. पकड़े गए लुटेरे शाहजहांपुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, बदायूं, हरदोई और सीतापुर में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में पता चला कि यह शातिर गैंग सड़क के किनारे या हाईवे के आसपास खड़े लोगों को लिफ्ट देकर सुनसान जगह पर ले जाता था, इसके बाद उनसे लूट करता था.
लूट में इस्तेमाल कार और जेवर बरामद :पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गिरोह के सदस्य तमंचे के बल पर लूट करते थे. गिरोह के सदस्यों ने शाहजहांपुर में दो और घटनाएं स्वीकार की हैं. पकड़े गए लुटेरों के नाम पंकज, अंकित, सीमांत, अंकित चौहान और सर्वेश कुमार बताए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने बैंक के पास से लूट में इस्तेमाल की गई दो कार, नकदी और सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए लुटेरों का आपराधिक इतिहास जुटाने में लगी है.