उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े अपहरणः बाइक सवार बदमाश 15 दिन की बच्ची को मां से छीन ले गए, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम - Kidnapping of girl

शाहजहांपुर में दिनदहाड़े एक 15 दिन की बच्ची को उसकी मां से छीनकर (Kidnapping of Girl) बदमाश फरार हो गए. बच्ची के अपहरण की सूचना पर गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 8:57 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 9:41 PM IST

पीड़ित परिजनों और एएसपी ग्रामीण ने बताया.

शाहजहांपुरःजनपद केजलालाबाद थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फर्रुखाबाद रोड पर दवा लेकर घर लौट रही एक मां से उसकी 15 दिन की बच्ची को दिनदहाड़े छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. बच्ची के अपहरण की सूचना पर गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बच्ची के अपहरण के बाद रोते-विलखते परिजन.

महुआ दांडी निवासी संगीता जलालाबाद से अपनी सास के साथ 15 दिन की बच्ची की दवा लेकर गांव लौट रही थी. बच्ची की मां ने बताया कि वह गांव के रास्ते की तरफ मुड़ी, उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया. एक युवक ने उसकी गोद से बच्ची को छीन लिया. बच्ची को छीनने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. वहीं की बच्ची की दादी मिथिलेश ने बताया कि वह अपनी बहू संगीता के साथ दवा लेकर घर जा रही थी. यहां दो बाइकों से आए बदमाशों ने उनकी बच्ची को छीनकर फरार हो गए.

बच्ची के अपहरण के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम.

एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र में एक 15 दिन की बच्ची के अपहरण की सूचना मिली है. मुंह बांधे बाइक सवार बदमाश बच्ची को छीनकर फरार हुए हैं. इस मामले में कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराई. साथ ही परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- अमृत भारत ट्रेन में सवार यात्री दिखे उत्साहित, सांसद रवि किशन ने बताया गरीबों की बुलेट ट्रेन

यह भी पढ़ें- सोनौली बार्डर पर 6 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के जरिए नेपाल जाने की कर रहे थे कोशिश

Last Updated : Dec 30, 2023, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details