शाहजहांपुरःजनपद केजलालाबाद थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फर्रुखाबाद रोड पर दवा लेकर घर लौट रही एक मां से उसकी 15 दिन की बच्ची को दिनदहाड़े छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. बच्ची के अपहरण की सूचना पर गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
महुआ दांडी निवासी संगीता जलालाबाद से अपनी सास के साथ 15 दिन की बच्ची की दवा लेकर गांव लौट रही थी. बच्ची की मां ने बताया कि वह गांव के रास्ते की तरफ मुड़ी, उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया. एक युवक ने उसकी गोद से बच्ची को छीन लिया. बच्ची को छीनने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. वहीं की बच्ची की दादी मिथिलेश ने बताया कि वह अपनी बहू संगीता के साथ दवा लेकर घर जा रही थी. यहां दो बाइकों से आए बदमाशों ने उनकी बच्ची को छीनकर फरार हो गए.