शाहजहांपुर: जिले में संचालित एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम का विलय करते हुए कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है. शासन के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए ये कदम उठाया गया है. इसके जरिए कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया जा सकेगा.
शाहजहांपुर: कोरोना की रोकथाम करेगा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर - up latest news
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में संचालित कोविड कंट्रोल रूम का विलय करते हुए कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है. एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा.
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही एडीएम प्रशासन, एएसपी ग्रामीण, एसीएमओ शैलेन्द्र सिंह, बीएसए, डीपीआरओ, सहायक नगर आयुक्त को भी नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
उन्होंने बताया कि एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा. इसके अन्तर्गत प्रतिदिन घर-घर जाकर सैम्पलिंग करने वाली सर्विलांस टीम की कार्य योजना बनाना, इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करना होगी. साथ ही प्रगति आख्या शासन को भेजनी होगी. टेस्टिंग की रणनीति बनाना और उसका कार्यान्वयन करना होगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पतालों की व्यवस्था का अनुश्रवण और मरीजों से रैण्डम आधार पर फोन करके व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेनी होगी. एक केन्द्रीयकृत व्यवस्था स्थापित करते हुए एम्बुलेंस की सेवा को सुचारू रूप से संचालित कराना, जिससे मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके.