शाहजहांपुर:जिले के कोर्ट परिसर में वकील की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोर्ट परिसर को 24 घण्टे के लिए सीज कर दिया गया है. साथ ही कई वकीलों के सैम्पल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल कोर्ट परिसर को पूरी तरीके से सैनिटाइज कराया जा रहा है.
शाहजहांपुर: वकील की रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद कोर्ट परिसर 24 घण्टे के लिए बंद - शाहजहांपुर कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में वकील की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोर्ट परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही कोर्ट को 24 घण्टे के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
कोर्ट परिसर में हुई बैरिकेडिंग
दरअसल, शुक्रवार को कोर्ट परिसर के गेट नंबर 2 पर बने चेंबर में एक वकील की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. न्यायालय प्रशासन ने शनिवार और रविवार के लिए कोर्ट परिसर को पूरी तरीके से 24 घण्टे के लिए बंद रखने का आदेश दिया था. आदेशानुसार शनिवार को कोर्ट परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई.
कुल 91 कोरोना के मामले
कोर्ट परिसर के आसपास किसी के भी आवागमन को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा नगर निगम की टीमें कोर्ट परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराने का काम कर रही हैं. शाहजहांपुर में अब तक 91 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.