शाहजहांपुरःपूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. सिरसा में युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
गौरतलब है कि 2011 में स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) की शिष्य ने उन पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था. दुष्कर्म का मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट में पेशी पर न आने की वजह से न्यायालय ने समन जारी किया था, लेकिन लगातार कोर्ट में पेश न होने पर एमपी-एमएलए ने आज चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने 9 दिसंबर 2022 को चिन्मयानंद को पुलिस कस्टडी में पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में हाजिर होने के कोर्ट ने आदेश दिए हैं.