उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में कोरोना संक्रमित कर्मचारी की मौत

शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में रजिस्ट्री दफ्तर में तैनात कोरोना संदिग्ध कर्मचारी की मौत के 5 दिन बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इस बीच कोरोना पॉजिटिव मरीज का अंतिम संस्कार बिना कोरोना प्रोटोकॉल के कर दिया गया. अब स्वास्थ्य विभाग मृतक के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश में जुट गया है.

Shahjahanpur news
Shahjahanpur news

By

Published : Jul 26, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले के रजिस्ट्री दफ्तर में तैनात कोरोना संदिग्ध कर्मचारी की मौत हो गई थी. मौत के पांचवें दिन कोरोना रिपोर्ट आई है, जिसमें मृत कर्मचारी संक्रमित पाया गया है. मृत कोरोना संक्रमित का प्रोटोकॉल का पालन किए बिना अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और विभाग इस मामले में लीपापोती में जुटा हुआ है.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना हुआ अंतिम संस्कार पुवायां तहसील के रजिस्ट्री दफ्तर में तैनात लिपिक सातवां बुजुर्ग गांव का रहने वाला था. सोमवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपनी और अपने दो बेटों की कोरोना जांच कराई थी. मंगलवार को रजिस्ट्री दफ्तर के कर्मचारी की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी बिना कोरोना प्रोटोकॉल के पालन किए कर दिया था. शनिवार देर शाम कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद पता चला की लिपिक और उनके दोनों बेटे कोरोना संक्रमित हैं.

मौत के बाद संपर्क में आए लोगों की हो रही जांच

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. अंतिम संस्कार में कई लोग शामिल हुए थे, जबकि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बिल्कुल अलग है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लिपिक की मौत के बारे में अभी यह निर्णय नहीं लिया गया कि लिपिक की मौत को कोरोना संक्रमण से मरने वालों की लिस्ट में शामिल किया जाए या नहीं. इस मामले में जांच कमेटी के निर्णय के बाद ही लिपिक की मौत को कोरोना संक्रमित की मौत में जोड़ा जाएगा. रजिस्ट्री दफ्तर के कर्मचारी की मौत के बाद संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जाएंगे. सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगा दी गई हैं. उनके दोनों बेटों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details