शाहजहांपुर:जिले के रजिस्ट्री दफ्तर में तैनात कोरोना संदिग्ध कर्मचारी की मौत हो गई थी. मौत के पांचवें दिन कोरोना रिपोर्ट आई है, जिसमें मृत कर्मचारी संक्रमित पाया गया है. मृत कोरोना संक्रमित का प्रोटोकॉल का पालन किए बिना अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और विभाग इस मामले में लीपापोती में जुटा हुआ है.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना हुआ अंतिम संस्कार पुवायां तहसील के रजिस्ट्री दफ्तर में तैनात लिपिक सातवां बुजुर्ग गांव का रहने वाला था. सोमवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपनी और अपने दो बेटों की कोरोना जांच कराई थी. मंगलवार को रजिस्ट्री दफ्तर के कर्मचारी की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी बिना कोरोना प्रोटोकॉल के पालन किए कर दिया था. शनिवार देर शाम कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद पता चला की लिपिक और उनके दोनों बेटे कोरोना संक्रमित हैं.