शाहजहांपुर: जिले में हत्यारोपी कोरोना पॉजिटिव अभियुक्त के मेडिकल कॉलेज से फरार हो जाने का मामला सामने आया है. यहां मेडिकल कॉलेज के एल-टू सेंटर में आइसोलेट हत्यारोपी अभियुक्त के फरार हो जाने से हड़कंप मच गया. अभियुक्त ने चार दिन पहले कोर्ट में जाकर सरेंडर किया था. फिलहाल पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है.
शाहजहांपुर: कोरोना संक्रमित हत्यारोपी मेडिकल कॉलेज से फरार, 2 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज - शाहजहांपुर कोरोना न्यूज
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हत्यारोपी कोरोना पॉजिटिव अभियुक्त के मेडिकल कॉलेज से फरार होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है.
थाना कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में एल-टू सेंटर में आइसोलेट हत्यारोपी चांद मियां उर्फ चंदू का जेल भेजे जाने से पहले मेडिकल कराया गया था, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसको राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसका एल-टू सेंटर में इलाज चल रहा था. बता दें कि चांद मियां उर्फ चंदू पर 2017 में हत्या का मामला दर्ज था, जिसकी जांच बरेली क्राइम ब्रांच टीम कर रही थी. अभियुक्त ने चार दिन पहले कोर्ट में सरेंडर किया था. फिलहाल हत्यारोपी अभियुक्त के फरार होने के बाद सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनकी लापरवाही की वजह से आरोपी भाग गया है. दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी होगी. आरोपी के खिलाफ भी महामारी अधिनियम के उल्लंघन का एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.