शाहजहांपुर: प्रदेश में हत्याओं का दौर लगातार जारी है. योगी सरकार अपराध और अपराधियों के खात्मे की रोज दुहाई देती है, लेकिन आए-दिन महिलाओं की हत्याएं, बच्चियों की हत्याएं तो कहीं व्यापारियों की हत्या हो रही हैं. पर सरकार के दावे ऐसे हैं कि लगता है कि प्रदेश से अपराध छू मंतर हो गया है. लेकिन प्रदेश में बढ़ते अपराध इस बात की गवाही दे रहे हैं कि अपराध पर यूपी पुलिस और सरकार लगाम लगाने में नाकाम साबित हो चुकी हैं. दरअसल सोमवार को बेखौफ हत्यारों ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस के अंदर राजकीय ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया.
ठेकेदार की गोली मारकर हत्या. सपा नेताओं ने शव रखकर लगाया जाम
ठेकेदार की हत्या के बाद गुस्साए सपा नेताओं ने एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. एसपी ऑफिस के सामने शव रखने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. वहीं बाद में परिजनों ने खुलासे के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर जाम खोला दिया. दरअसल सोमवार की दोपहर में थाना सदर बाजार क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की अज्ञात लोगों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. इस घटना में गोलियां लगने से ठेकेदार का निजी गनर भी गंभीर रूप से घायल हुआ था.
पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम
वहीं मंगलवार को ठेकेदार के शव को जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तो सपा नेता तनवीर खान और राजेश यादव सहित परिजनों ने एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. एसपी ऑफिस के सामने शव रखने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने जाम खुलवाने की कोशिश की. वहीं पुलिस के ठोस आश्वासन के बाद परिजन जाम खोलने को राजी हुए. परिजनों ने खुलासे के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.