शाहजहांपुरः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रामपुर उपचुनाव की रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी सरकार ने चिन्मयानंद को बचाने के लिए पीड़ित छात्रा को ही जेल भेज दिया. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.
चिन्मयानंद को बचाने के लिए यूपी सरकार ने पीड़ित छात्रा को भेजा जेल: अजय कुमार लल्लू - ajay kumar lallu commented on swami chinmayanand Case
यूपी के शाहजहांपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चिन्मयानंद मामले को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.
मीडिया से बातचीत करते अजय कुमार लल्लू.
अजय कुमार लल्लू का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस हाईकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. राम मंदिर फैसले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय के अधीन है, जिस पर उन्होंने कुछ भी बोलना सही नहीं है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
TAGGED:
ajay kumar lallu