बीजेपी सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है: अखिलेश प्रताप सिंह - कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता
कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में "भारत बचाओ" रैली का आयोजन करने जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह आज शाहजहांपुर पहुंचे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है.
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह.
शाहजहांपुरः कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने "भारत बचाओ" रैली को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में मानवता शर्मशार हुई है, क्योंकि बीजेपी पीड़ितों के बजाय अपराधियों के साथ खड़ी है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST