शाहजहांपुरः पेट्रोल और डीजल के दाम एक समान हो जाने पर जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्कूटी और मोटरसाइकिल को तांगे पर रखकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र सरकार चीन की बजाए अपने ही लोगों को हराना चाह रही है.
शाहजहांपुरः तांगे पर स्कूटी लादकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन - तांगे पर स्कूटी
यूपी के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तांगे पर स्कूटी और मोटरसाइकिल को लादकर प्रदर्शन किया गया.
दरअसल, यह पहली बार हुआ है, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में इजाफा होने पर डीजल और पेट्रोल की कीमत एक बराबर हो गई है. जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. शाहजहांपुर में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्कूटी और मोटरसाइकिल को तांगे पर रखकर प्रदर्शन किया.
किसानों को होगी परेशानी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब पेट्रोल पंप के नाम को मोदी वसूली केंद्र रख देना चाहिए. कांग्रेसियों ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से किसानों को खेत की सिंचाई करने में भारी बोझ पड़ेगा. वहीं इससे ढुलाई का दाम बढ़ेगा, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगता है केंद्र सरकार चीन से नहीं बल्कि अपनी देश के आम आदमी से लड़ाई लड़ने को तैयार है. इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.