उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: CAA के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन

यूपी के शाहजहांपुर में सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालने का एलान किया था. जिला प्रशासन ने यात्रा निकालने को लेकर अनुमति देने से इनकार कर दिया. इस पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा काटा.

etv bharat
CAA के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Jan 19, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:एनआरसी और सीएए को लेकर जिले में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. सीएए के खिलाफ यात्रा निकाल रहे कांग्रेसियों को प्रशासन ने अनुमति न होने का हवाला देकर रोक दिया. इसके बाद कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा काटा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी एनआरसी के नाम पर धार्मिक बंटवारा करना चाहती है.

CAA के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन.
  • कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय से लेकर घंटाघर तक विरोध मार्च निकालने का एलान किया था.
  • जिला प्रशासन ने यात्रा निकालने को लेकर अनुमति देने से इनकार कर दिया.
  • अनुमति न मिलने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाद धरने पर बैठ गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटा.
  • साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
  • कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार सीएए आर एनआरसी के जरिए एक धर्म विशेष को अलग अलग करना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद और रंगदारी मांगने वाले सभी आरोपियों की कल होगी पेशी

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोग सीएए आर एनआरसी सहित एनपीआर का भी विरोध करते हैं. कांग्रेसियों के हंगामे को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस तैनात कर दी गई. कांग्रेस कार्यालय के दोनों तरफ बैरीकेड़िग करके कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details