उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही बीजेपी सरकारः प्रमोद तिवारी - congress leader pramod tiwari in shahjahanpur

शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बाजीराव खंडवे ने किसान पंचायत को संबोधित किया.

shahjahpur
कांग्रेस ने बुलाई किसानों की महापंचायत

By

Published : Feb 15, 2021, 10:56 PM IST

शाहजहांपुरःउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बाजीराव खंडवे ने किसान पंचायत को संबोधित किया.

कांग्रेस ने बुलाई किसानों की महापंचायत

किसान महापंचायत का आयोजन
सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन थाना कोतवाली क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर गांव में किया गया. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बाजीराव खड़वे ने शिरकत की. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये लड़ाई कृषि को बचाने की लड़ाई नहीं, बल्कि ये किसान को बचाने की लड़ाई है. किसान हारेगा तो दे हारेगा और अगर किसान जीतेगा तो देश जीतेगा. प्रमोदी तिवारी ने कहा कि अगर एमसपी नहीं हटेगा, तो उसे कानून का हिस्सा क्यों नहीं बनाया जा रहा है.

महंगाई से सभी परेशान
कांग्रेस नेता प्रमोदी तिवारी ने कहा कि आज देश में महंगाई सातवें आसमान पर है. पेट्रोल 100 रुपये की कीमत को टच कर गया है. हम जवाब मांगते हैं आज से पहले डीजल और पेट्रोल में एक तिहाई का फर्क होता था. लेकिन इस सरकार में पेट्रोल-डीजल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी केवलल कांग्रेस से सवाल करती है. जबकि पिछले 7 सालों में मोदी सरकार ने कुछ काम नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details