शाहजहांपुर: जनपद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपा है. पत्र में कार्यकर्ताओं ने गन्ना खरीद का भुगतान और गेहूं खरीद में भी किसानों का समय से भुगतान कराने की मांग की.
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से किसानों की समस्या को लेकर मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं के संदर्भ में डीएम को एक ज्ञापन सौंपा.