शाहजहांपुर: कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना के आवास का घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की तमाम मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि, अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह 3 मार्च को बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे.
सरकार ने किसानों के साथ की वादाखिलाफी: कांग्रेस नेता - कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के आवास का घेराव किया. साथ ही किसानों की मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के आवास का घेराव
किसानों के साथ वादाखिलाफी की है सरकार ने
- कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर और पार्टी के जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
- कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना के आवास का घेराव किया.
- कार्यकर्ताओं ने किसानों की तमाम मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
- कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है.
- कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसान जागरण अभियान चला रही है.
आज किसान आवारा पशुओं से परेशान है. किसानों को पेंशन दी जाए, साथ ही किसान सम्मान निधि का पैसा उनके खातों में भेजा जाए. इन्हीं मांगों को लेकर वह हर विधायक के घर का घेराव कर रहे हैं.
धीरज गुर्जर, कांग्रेस नेता
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST