शाहजहांपुर:कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रदेश में महिलाओं और बेटियों संग हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि भाजपा कानून व्यवस्था के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंक रही है. वहीं प्रदेश में धान खरीद में एमएसपी का लाभ किसानों को न मिलने पर उन्होंने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
शाहजहांपुर: कानून व्यवस्था को लेकर जितिन प्रसाद ने भाजपा पर साधा निशाना - bjp government
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था बेहतर बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों का शोषण कर रही है. भाजपा ने किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें की, कहा कि एमएसपी घोषित होने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी, लेकिन असलियत में किसानों की फसल वाजिब दाम पर नहीं बिक पा रही है. जितिन प्रसाद का मानना है कि एक भी किसान संतुष्ट नहीं है.
दरअसल, जितिन प्रसाद शाहजहांपुर में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथ एक मीटिंग कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि किसानों को धान खरीद के वाजिब दाम भाजपा सरकार नहीं दिलवा रही है. भाजपा दावा करती है कि समर्थन मूल्य 1,868 पर किसानों से धान खरीदा जा रहा है, लेकिन किसानों का धान ओने-पौने दाम पर बिचौलिया खरीद रहे हैं. एक भी किसान संतुष्ट नहीं है. किसानों का गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हुआ. करोड़ों रुपये का भुगतान अभी बाकी है. सरकार किसानों की आंखों में धूल झोंक रही है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी.
यूपी विधानसभा 2020 उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अपने प्रदर्शन से सीटें जीतकर लोगों को चौंका देंगे. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के दावों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा हाथरस और सहारनपुर सहति पूर प्रदेश में बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन शासन-प्रशासन कानून व्यवस्था में सुधार होने का गुणगान कर रहा है.