शाहजहांपुर: कांग्रेस के पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि योगी सरकार खून के बदले खून की तर्ज पर काम कर रही है.
शुक्रवार सुबह विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि जब खून के बदले खून के तर्ज पर काम करना है, तो फिर न्यायपालिका का कोई औचित्य नहीं रह गया है.