उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में ईदगाह कमेटी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज की मांग की - शाहजहांपुर में ईदगाह कमेटी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज की मांग की

शाहजहांपुर जिले में अलविदा और ईद की नमाज को लेकर ईदगाह प्रबंधन कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज की मांग की गई है.

ईदगाह कमेटी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज की मांग की
ईदगाह कमेटी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज की मांग की

By

Published : May 20, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: अलविदा और ईद का त्योहार जल्द ही आने वाला है. अलविदा की नमाज मस्जिदों में पढ़ी जाती है और ईद की नमाज का आयोजन ईदगाह में किया जाता है. इसी के चलते ईदगाह प्रबंधन कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की अलविदा की नमाज जामा मस्जिद और ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह सहित जिले की अधिकतर मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अदा करने की अनुमति दी जाए.

ईदगाह कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर शाहजहांपुर की स्थिति बहुत संतोष जनक रही है. यहां पर हालात पूरी तरह से काबू में रहे हैं. लॉकडाउन चार के लिए शासन की तरफ से जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उसमें कहा गया है कि सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. ईदगाह कमेटी के एक शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details