उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में कंबाइन मालिक को मारी गोली - combine owner shot in minor dispute in shahjahanpur

शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र में कंबाइन मालिक को मामूली विवाद के बाद गोली मार दी गई. गंभीर हालत में कंबाइन मालिक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मामूली विवाद में कंबाइन मालिक को गोली मारी
मामूली विवाद में कंबाइन मालिक को गोली मारी

By

Published : Apr 3, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 3:44 PM IST

शाहजहांपुर: निगोही थाना क्षेत्र में कंबाइन मालिक को मामूली विवाद के बाद गोली मार देने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि खेत से कंबाइन गुजारने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें आरोपी पक्ष ने तमंचे से गोली मार दी. गंभीर हालत में कंबाइन मालिक को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

दरअसल, निगोही थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में कंबाइन मालिक को मामूली विवाद के बाद गोली मार दी गई. गंभीर हालत में कंबाइन मालिक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उदयपुर कटैया का रहने वाला कंबाइन मालिक हरजीत सिंह उर्फ लाडी टिकरी में विजय का गेहूं काटने गया था, जहां खेत से कंबाइन गुजारने को लेकर विवेक नाम के युवक से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद विवेक ने तमंचे से हरजीत को गोली मार दी. घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:-अमरोहा में मुठभेड़ के दौरान दारोगा व सिपाही को लगी गोली

एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति के चेहरे पर गोली लगी है. इस मामले में हमलावर पक्ष से पूछताछ की जा रही है. कंबाइन मालिक का खेत से कंबाइन गुजारने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. इस मामले में एफआईआर पंजीकृत कराई जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 3, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details