शाहजहांपुर: जिले के सीएमओ ऑफिस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कार्यालय में जहरीले नाग और नागिन का जोड़ा दिखाई दिया. वहीं वन विभाग के पहुंचने से पहले ही नाग-नागिन का जोड़ा लापता हो गया. इसी दौरान एक कर्मचारी ने नाग का वीडियो भी बना लिया. फिलहाल सीएमओ ऑफिस में नाग-नागिन को लेकर दहशत बरकरार है.
शाहजहांपुर: सीएमओ ऑफिस में आया नाग-नागिन का जोड़ा, बन गया वीडियो - शाहजहांपुर के मुख्य चिकित्सा ऑफिस में मिला कोबरा सांप
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों के तब होश उड़ गए जब कार्यालय में नाग और नागिन का जोड़ा दिखाई दिया. हालांकि वन विभाग के आने से पहले ही जहरीले नाग और नागिन का जोड़ा कही गायब हो गया. इसका वीडियो भी बना लिया गया था.
कोबरा सांप से दहशत में हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी.
कर्मचारी कार्यालय में सरकारी काम निपटा रहे थे. इसी दौरान फाइलों के ऊपर एक जहरीला काला नाग दिखाई दिया और मेज पर नागिन भी नजर आई. नाग-नागिन के जोड़े को देखकर कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए. तभी एक कर्मचारी ने नाग का वीडियो बना लिया. नाग-नागिन को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया, लेकिन टीम के पहुंचने पर नाग और नागिन कार्यालय से कहीं लापता हो गए थे.
इसे भी पढ़ें-कासगंज: जमीन बेचकर लौटी थी मां, रुपये छीनकर बेटा-बहू हुए फरार
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST