उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे शाहजहांपुर, दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी - सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath Visit Shahjahanpur: मानवेंद्र सिंह का निधन 5 जनवरी को हुआ था. वे 65 वर्ष के थे. दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh Passes Away) ने अंतिम सांस ली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 2:14 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री भाजपा के दिवंगत विधायक मानवेन्द्र सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. सीएम ने दिवंगत विधायक के परिजनों से भी मुलाकात की. सीएम हेलीकाप्टर से 12 बजे दिवंगत विधायक मानवेन्द्र सिंह कें पैतृक गांव ढकिया परवेजपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक के चित्र पर पुष्पांजलि दी.

इसके बाद उन्होंने दिवंगत विधायक के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां श्रद्धांजलि समारोह में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद बरेली के लिए रवाना हो गए. बता दें कि भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का जन्म 4 जनवरी 1959 को गांव ठकिया परवेजपुर थाना तिलहर सदर तहसील में हुआ था. मानवेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में 5 जनवरी की सुबह निधन हुआ था.

मानवेंद्र सिंह के राजनीतिक कैरियर की शुरुआत छात्र संघ से हुई थी. इसके बाद मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक सक्रिय भूमिका निभाई. मानवेंद्र सिंह एक बार कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष और 4 बार लगातार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे. मानवेंद्र सिंह बसपा में भी रहे. लेकिन, टिकट न मिलने पर उन्होंने 2017 में भाजपा ज्वाइन की और ददरौल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. मानवेंद्र सिंह की लोकप्रियता इतनी थी कि वो 2022 में एक बार फिर से ददरौल विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल करके विधायक बने थे. भाजपा विधायक के तीन बेटे और एक बेटी हैं.

ये भी पढ़ेंः भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन, शाहजहांपुर की ददरौल सीट पर लगातार दो बार हासिल की थी जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details