शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज (11 फरवरी) शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ददरौल विधानसभा (dadraul vidhan sabha) में एक जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले बिजली सैफई और आजम खान के लिए थी और 5 साल पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी. लेकिन अब कोई दंगा करेगा तो सात पुस्ते याद रखेंगी. हर चौराहे पर पोस्टर लग जाएगा कि यह दंगाई है.
दरअसल शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा में कांट के रामलीला मैदान में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा थी. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा और बसपा पर पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हम प्रदेश से अपराध खत्म करने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि 5 साल पहले बिजली सफाई और आजम खान के लिए थी, लेकिन हमारी सरकार ने सभी को 24 घंटे बिजली दी है. 5 साल पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी और रामलीला भी नहीं हो पाती थी. इसके साथ ही अब कोई भी दंगा करेगा तो उसकी सात पुस्ते याद रखेंगी. हर चौराहे पर पोस्टर लग जाएंगे कि यही दंगाई है.
सीएम ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में फ्री में उपचार, फ्री में सबको बेहतरीन सुविधा मिली. जो लोग वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार करते थे, अब वहीं लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. मोदी वैक्सीन ने लोगों को बचाया है, इसलिए वोट भी उन्हीं को दें. डबल इंजन की सरकार है तो राशन भी डबल दे रही है.
यह भी पढ़ें:दलित लड़की की हत्या पर सियासत गर्म, सरकार व विपक्ष में शुरू हुई जुबानी जंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार में विकास की योजनाओं से हर गरीब वर्ग को लाभ मिल रहा है. त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी विकास की बात करते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहते हैं कि हमने विकास कराया है. कब्रिस्तान की बाउंड्री का निर्माण कराया है. अगर कब्रिस्तान की बाउंड्री उनको वोट दे रही है, तो हमने तो विकास की गंगा बहा दी है. हम विकास की बात करते हैं, वह जातिवाद की बात करते हैं. हम मंदिर की बात करते हैं तो वह कब्रिस्तान की बात करते हैं. हम गंगा की बात करते हैं तो वह जिन्ना की बात करते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने 5574 करोड़ रुपए गन्ने का भुगतान करा कर रिकॉर्ड कायम किया है. सपा में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे, लेकिन डबल इंजन की सरकार आते ही किसानों का कर्ज माफ किया गया. यूपी में 68000 किसानों का कर्ज माफी हुआ है. सरकार बनने पर दो करोड़ युवाओं को टेबलेट दिए जाएंगे. हमने जो कहा वो कर दिखाया. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. काशी में भव्य मंदिर का निर्माण किया जा चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
वहीं बरेली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के मतदाताओं से वर्जुअल संवाद किया तो गृह मंत्री अमित शाह ने भोजीपुरा और आंवला में सभाएं कीं. इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में रोड शो कर जनता से भाजपा को वोट देने के लिये आग्रह किया. इस दौरान रोड शो में मुस्लिम लोगों ने योगी आदित्यनाथ का फूलों से स्वागत किया.