शाहजहांपुर:स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगने के बाद उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अब सीने में दर्द की शिकायत के बाद पीजीआई लखनऊ में भर्ती किया गया है. प्राथमिक स्तर पर पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं. इस पूरे मामले में पीजीआई प्रशासन शाम तक मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा.
चिन्मयानंद लखनऊ के PGI में भर्ती, लॉ छात्रा से दुष्कर्म केस में हैं आरोपी - up news
यूपी के शाहजहांपुर में अपने ही कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.
लॉ छात्रा से दुष्कर्म केस में आरोपी चिन्मयानंद लखनऊ के PGI में भर्ती.
3 दिन पहले स्वामी चिन्मयानंद को जिला कारागार में बंद किया गया था. 18 तारीख को वह शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे, जिसके बाद 20 तारीख को स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल में स्वामी चिन्मयानंद की हालत और बिगड़ गई, जिसके चलते सोमवार सुबह डॉक्टरों के पैनल के साथ स्वामी चिन्मयानंद को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST