शाहजहांपुर: जिले मेंस्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता के वकील ने न्यायालय में जमानत की अर्जी लगाई थी लेकिन न्यायालय ने अर्जी को खारिज कर दिया है.
पीड़िता के वकील के साथ बातचीत. इसे भी पढ़ें :- चिन्मयानंद प्रकरण: एसआईटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीड़िता ने रंगदारी की बात स्वीकारी
रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़िता गिरफ्तार
दरअसल स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में पीड़िता को एसआईटी की टीम ने रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता के वकील ने न्यायालय में अर्जी तो लगाई थी लेकिन अर्जी खारिज कर दी गई.
मामले में पीड़िता के एडवोकेट का कहना है कि कोर्ट से अग्रिम जमानत के लिये 26 तारीख मांगी गई थी लेकिन एसआईटी ने आज ही पीड़िता को गिरफ्तार कर लिया है. जो जमानत की अर्जी लगाई गई थी वो खारिज हो गई है. गुरूवार को जनपद जिला न्यायाधीश की कोर्ट में दोबारा अर्जी लगाई जायेगी.