उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद यौन शोषण केस में गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया - Swami Chinmayanand

विधि की छात्रा से यौन शोषण केस मामले में स्वामी चिन्मयानंद को SIT ने स्थानीय पुलिस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. स्वामी चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद यौन शोषण केस में गिरफ्तार.

By

Published : Sep 20, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:यौन शोषण केस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. SIT ने चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया है. एसआईटी की टीम मेडिकल टेस्ट के लिए उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी. जहां भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद यौन शोषण केस में गिरफ्तार.

एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद को उनके दिव्य धाम आश्रम से सुबह 8:00 बजे गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद एसआईटी उन्हें शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर ले गई. जहां उनका मेडिकल परीक्षण किया गया. उसके बाद उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. उसके बाद उनको स्वामी चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

बता दें गुरुवार देर शाम स्वामी चिन्मयानंद को जिले की मेडिकल कॉलेज से केजीएमसी के लिए रेफर किया गया था, लेकिन वह बाहर नहीं गए थे और अपने आश्रम में रुके थे. उसके बाद शुक्रवार सुबह एसआईटी ने उन्हें उनके आश्रम से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हमने एसआईटी टीम गठित की थी और एक जांच के बाद हमने स्वामी चिन्मयानंद को उनके आश्रम से गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया गया. मामले में कोई देरी नहीं हुई है. हमने स्वामी चिन्मयानंद पर किए गए जबरन वसूली के आरोप में 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, " जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे. भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूँगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती. ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि SIT को भाजपा नेता #चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा."

चिन्मयानंद की गिरफ्तारी न होने पर भी प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उप्र की भाजपा सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उसका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं. आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर यूपी पुलिस सुस्त क्यों है? क्योंकि आरोपी का सम्बंध भाजपा से है?

विधि छात्रा की ओर से लगाए गए आरोपों पर स्वामी चिन्मयानंद का कहना था कि वह जल्द ही एक विश्वविद्यालय का निर्माण करने जा रहे थे. कुछ लोग चाहते हैं कि उसका निर्माण कार्य न हो पाए. इसीलिए उनके खिलाफ पूरी साजिश की गई है और इसी के तहत आरोप लगाए गए हैं.

चिन्मयानंद पर जब से विधि की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब से बीजेपी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर रही है. सपा-बसपा और कांग्रेस समेत सभी दलों ने बीजेपी पर चिन्मयानंद को बचाने का आरोप लगाया था, लेकिन आज आखिरकार एसआईटी ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details