शाहजहांपुरः अल्हागंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मऊ में खेत जोतते समय ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटने से एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद ट्रैक्टर के चालक के परिजनों ने परिवार को सूचना दिए बगैर शव को खेत में दफना दिया. मृतक बालक के परिजनों द्वारा पुलिस में नामजद दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक बच्चे के पिता लालू सक्सेना के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार शाम लगभग 4 बजे गांव निवासी आकाश अपने ताऊ रामसनेही के ट्रैक्टर पर जितेंद्र और शिवा के साथ मिलकर उसके 9 वर्षीय पुत्र शनि को ट्रैक्टर पर बैठाकर जंगल में खेत की जुताई करने गया था. जबकि आकाश सही तरीके से ट्रैक्टर को चलाना भी नहीं जानता था. ऐसे में रामसनेही का खेत जोतने चला गया.
खेत की जुताई करते समय झटका लगने से उसका पुत्र शनि रोटावेटर पर गिरने से कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह देख तीनों लड़के शनि के शव को खेत में छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग आए. काफी समय बीत जाने के बाद जब शनि घर नहीं आया तो परिजनों ने गांव और आसपास के लोगों से पता करना शुरू कर दिया. जब वह रामसनेही के खेत पर पहुचें तो गांव निवासी फकीरे लाल और दिनेश उसके बेटे शनि के शव को मिट्टी मे दफनाकर जा रहे थे.