उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: जब डीएम बनकर स्कूली बच्चों ने की जनसुनवाई

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पॉलिथीन फ्री कार्यक्रम में आमंत्रित करने आए स्कूली बच्चों को डीएम ने कुछ समय के लिए जिलाधिकारी बना दिया. इसके बाद सांकेतिक डीएम बनकर बच्चे जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठे और जनसुनवाई की.

जिलाधिकारी के कुर्सी पर बैठे बच्चे.

By

Published : Oct 5, 2019, 4:16 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी बनने का अवसर प्रदान किया. जहां बच्चों ने डीएम की कुर्सी पर बैठ जनसुनवाई की, जबकि डीएम पास की कुर्सी पर बैठकर जनसुनवाई में शामिल हुए. डीएम का कहना है कि बच्चों में कुछ बेहतर करने का मुकाम हासिल करने की भावना पैदा करने के लिए यह कार्य किया गया.

जिलाधिकारी के कुर्सी पर बैठे बच्चे.

बच्चे बैठे जिलाधिकारी के कुर्सी पर

  • शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह अपने कार्यालय में बैठे थे.
  • इस दौरान कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे पॉलिथीन फ्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीएम को आमंत्रित करने आए.
  • इस बीच जिलाधिकारी ने बच्चों से यह पूछा कि वह क्या बनना चाहते हैं.
  • कुछ बच्चों ने आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत 27-28 सितम्बर को लगेगी प्रदर्शनी

  • इसके बाद बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए डीएम ने स्कूल के बच्चों को अपनी कुर्सी पर बैठाया.
  • जहां तीन बच्चों को अलग-अलग वक्त देकर उन्हें सांकेतिक डीएम बना दिया.
  • सांकेतिक डीएम बनकर बच्चे जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठे और उन्होंने बाकायदा जनसुनवाई की.
  • इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह उनके पास वाली कुर्सी पर बैठकर बच्चों के साथ सुनवाई करते नजर आए.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details