वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा. शाहजहांपुर: जनपद में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 1313 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी शामिल हुए. इस दौरान मंत्रियों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सरकार बेटियों की शादी के लिए बजट में और बढ़ोतरी कर उन्हें स्वाबलंबी बनाएगी.
ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री शाहजहांपुर के रामलीला मैदान में सोमवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. यहां जिले की 5 तहसीलों के 1313 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. कार्यक्रम में 75 मुस्लिम कन्याओं का भी निकाह हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने वर वधु को उपहार दिए.
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 15 फरवरी तक प्रदेश सरकार 35 हजार 950 लोगों को लाभान्वित कर चुकी है. जिसके लिए सरकार ने 600 करोड़ का बजट भी जारी किया था. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो बजट को और भी बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही शादी के बाद बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार अलग-अलग योजना चलाकर उनकी आय का भी इंतजाम करेगी. उत्तर प्रदेश लगातार शिखर पर पहुंच रहा है. यूपी में प्रति व्यक्ति आय में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. इसके अलावा यूपी से होने वाले एक्सपोर्ट में भी दोगुनी वृद्धि हुई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश दिन-प्रतिदन तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपी में इन्वेस्ट जमीन पर भी नजर आएगा.
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पिछली सरकारों में बेटियों का परिवार कर्ज लेकर शादी किया करते थे. लेकिन अब सरकार गरीब बेटियों की गृहस्थी बसाने का काम कर रही है. वहीं, अतीक अहमद के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें गुजरात से यूपी आने में डर लग रहा है. क्योंकि उन्हें योगी का खौफ सता रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. ऐसे में अपराध और अपराधियों को सर उठाने नहीं दिया जाएगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारों में अपराध और अपराधियों का बोलबाला था. लेकिन अब यूपी में माफिया खौफ खा रहे हैं. वहींं, 24 के चुनाव में मंत्री ने कहा कि बीजेपी सभी 80 सीटें जीतेगी और 2027 में भी कमल खिलेगा.
यह भी पढ़ें- Gorakhpur में सीएम ने सुनी लाेगों की समस्याएं, कहा- धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज