उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः कोरोना फंड में सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड की ओर से दिया गया एक लाख का चेक हुआ बाउंस - सुखबीर एग्रो का चेक बाउंस

यूपी के शाहजहांपुर जिले में कोरोना रिलीफ फंड में दिया सुखबीर एग्रो का एक लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया. इस मामले के सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित कंपनी को नोटिस भेजने की बात कही है.

shahjahanpur news
सुखबीर एग्रो

By

Published : Apr 18, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में कोरोना रिलीफ फंड में दिये गये चेक के बाउंस होने का मामला सामने आया है. पुवायां तहसील स्थित सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड की ओर से जिलाधिकारी को कोरोना रिलीफ फंड में 1 लाख रुपये का चेक जमा कराया गया था, जो कि बाउंस हो गया. इसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित कंपनी को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है.

दरअसल, कोरोना से बचाव व राहत के लिए कुछ दिन पूर्व सुखवीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड द्वारा एक लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट कोरोना रिलीफ फंड में दिया गया था. इसके बाद सुखवीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड द्वारा खूब वाहवाही लूटी गई थी. सुखवीर एग्रो एनर्जी के खाते में धनराशि न होने के कारण एक लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया.

कोरोना महामारी के समय सुखवीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड द्वारा इस प्रकार से किये गए कृत्य पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए चेतावनी दी गई है और सुखवीर एग्रो को नोटिस भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details