शाहजहांपुर: जनपद में एसटीएफ और एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 43 करोड़ 80 लाख रुपये की चरस बरामद की है. इस दौरान 3 अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्कर भी पकड़े गए है. जिसमें नेपाल की एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि चरस को नेपाल से सहारनपुर ले जाया जा रहा था. चरस की बरामदगी थाना सदर बाजार के रोडवेज बस स्टैंड पर हुई.
दरअसल, लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहजहांपुर के रास्ते 3 अंतरराष्ट्रीय मादक तस्कर चरस की बड़ी खेप लेकर गुजरने वाले हैं, जिसके बाद एसटीएफ ने एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस की मदद से रोडवेज बस स्टैंड के पास से अनीस, महेंद्र और शीतल वर्मा नाम की महिला को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर तीनों के पास से 21 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 43 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है.
पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तस्कर नेपाल से सस्ते दामों पर चरस लेकर बॉर्डर पार कर उत्तर प्रदेश हरियाणा और दिल्ली में इसकी सप्लाई किया करते थे.पकड़े गए लोग चरस को सहारनपुर ले जाने वाले थे. जहां उन्हें इमाम नाम के युवक को सप्लाई देनी थी. इससे पहले ही एसटीएफ-एसओजी टीम ने कार्रवाई कर दी.
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी को एसटीएफ लखनऊ, एसओजी व थाना सदर बाजार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 6 बजकर 50 मिनट पर रोडवेज बस स्टैण्ड के पीछे 3 तस्कर मोहम्मद अनीस, महेन्द्र भर और शीतल शर्मा को 21 किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 43 करोड 60 लाख रूपये है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे चरस नेपाल से ढाटा नाम के व्यक्ति से लेकर आये है. इस चरस को सहारनपुर में इमाम नामक व्यक्ति को देना था.
इसे भी पढे़ं-120 करोड़ की चरस के साथ 3 गिरफ्तार