उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Charas Smuggling in Shahjahanpur : एसटीएफ व एसओजी ने बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार कर पकड़ी 44 करोड़ की चरस - 44 करोड़ की चरस बरामद

शाहजहांपुर में एसटीएफ, एसओजी और जिला पुलिस ने तस्करी कर ले जा रहे 22 किलो चरस को बरामद किया है (charas smuggling in shahjahanpur), जिसकी कीमत 44 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

charas smuggling in shahjahanpur
charas smuggling in shahjahanpur

By

Published : Feb 1, 2023, 6:48 PM IST

शाहजहांपुरःएसटीएफ, एसओजी और जिला पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सयुंक्त टीम ने चरस की तस्तरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से 44 करोड़ 60 लाख कीमत की चरस बरामद की गई है. पकड़े गए तस्कर बिहार के रहने वाले हैं जो शामली के कैराना में चरस की सप्लाई करने जा रहे थे. फिलहाल एसटीएफ और एसओजी तस्करों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि मंगलवार एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ की एक टीम जिले में मौजूद थी. टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थ तस्कर गैंग के दो सदस्य बड़ी मात्रा में चरस की एक खेप लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश जायेंगे. इस सूचना को जनपदीय एसओजी और थाना सदर बाजार से साझा करते हुये एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस स्टैण्ड पर घेराबन्दी कर दी. इसके बाद देर रात मादक पदार्थ तस्करी करने वाले दो बदमाश करीब 22 किलो 300 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारन के बेतिया जिला के रहने वाले है. जिनका नाम रितेश और मोहन पटेल है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बिहार के अनिल नामक व्यक्ति ने उन्हें नेपाल से चरस लाकर दिया था, जिसे इन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब मे सप्लाई करना था. कस्बा कैराना पहुंचकर ये लोग अनिल को फोन कर रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचने की सूचना देते जिसके बाद अनिल शादाव को फोन करता जिसे इन्हें माल सौंपना था. वो इनके पास आकर इनसे माल ले जाता और बदले में 30-40 हजार रुपए नगद देता. शेष पैसे शादाव अनिल के बैक खाता में ट्रांसफर करता है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त पूर्व में 5 से 6 बार चरस की तस्करी कर कैराना पहुंचा चुके हैं. माल को तस्करी के बदले इनको 5000/रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैसे मिलते थे.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यूपी एसटीएफ बिहार सीमा से ही लगातार तस्करों को इंटरसेप्ट कर रही थी. तस्करों की लोकेशन शाहजहांपुर में मिलने पर एसटीएफ एसओजी और थाना सदर बाजार की संयुक्त टीम ने प्लानिंग कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. जिसमें 22 किलो 300 ग्राम फाइन क्वालिटी की चरस बरामद की गई, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 44 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है.

ये भी पढ़ेंःRobbery In Meerut: बंदूक के बल पर 5 बदमाशों ने की घर में लूटपाट, परिवार को कमरे में बंद कर हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details