शाहजहांपुर : जिले में कुदरत का सबसे बड़ा कहर टूट पड़ा. आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति और तीन बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं. इसके अलावा दो जानवरों की भी मौत हो गई. दरअसल बारिश होने पर सभी लोग एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आकाशीय बिजली उसी पेड़ के पास गिरी, जहां लोग बैठे थे.
शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, तीन झुलसे - shahjahanpur news today
यूपी में शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला के पति सहित तीन बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं. दरअसल बारिश होने पर सभी लोग एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. तभी यह हादसा हो गया.
![शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, तीन झुलसे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4421057-thumbnail-3x2-shah.bmp)
आकाशीय बिजली ने ली महिला की जान.
आकाशीय बिजली ने ली महिला की जान.
आकाशीय बिजली ने ली महिला की जान
- घटना थाना बंडा क्षेत्र के कैथा भगवतीपुर गांव की है.
- गांव से एक किलोमीटर दूर नदी के पास कुछ लोग अपने जानवर चरा रहे थे, इसी बीच तेज बारिश होने लगी.
- प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जिस पेड़ के नीचे सभी लोग बैठे हुए थे, अचानक तेज आवाज के साथ वहां पर आकाशीय बिजली गिर गई.
- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुचित्रा नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति रामऔतार और गांव की तीन बच्चियां बुरी तरीके से झुलस गईं.
- आनन-फानन में तीनों बच्चियों और मृतक महिला के पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST