शाहजहांपुर : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज ने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर खुशी जाहिर की है. समर्थकों के साथ अपने आवास पर उन्होंने पटाखे जलाकर खुशी का इजहार किया. वहीं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया.
शाहजहांपुर : अभिनंदन की रिहाई पर जश्न का माहौल, केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात - शाहजहांपुर न्यूज
शाहजहांपुर में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज ने कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है.
समर्थकों के साथ जश्न मनाती केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और उनकी दूरदृष्टि की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं भारत माता पर आंच नहीं आने देंगे. भारत की नेतृत्व क्षमता का डंका पूरे विश्वमें बज रहा है. जिस कारण आज पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हुआ है. हमें अपने जवानों पर भरोसा है, उनके जज्बे और जुनून से आतंकवाद का खात्मा तय है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST