उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पशु चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार - पशु तस्करी

शाहजहांपुर पुलिस ने चोरों के गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पशुओं की चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.

cattle smugglers arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 16, 2020, 7:18 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने पशु चोर गैंग का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो भैंसों की बरामदगी की है. पुलिस ने शातिर चोरों के पास से दो तमंचे, 3 जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर आगे के विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल शाहजहांपुर पुलिस को लगातार पशु चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जसनपुर पुलिया के पास पशु चोर चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने जसनपुर पुलिया के पास मुठभेड़ कर तीन शातिर चोर आजाद, मोहम्मद जमा और सफीउल्लाह को मौके से गिरफ्तार किया है. वहीं एक अभियुक्त फैजान मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर दो चोरी की भैंसें भी बरामद की हैं. तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, 3 जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है.

पुलिस ने फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि थाना कांठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. एक चोर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार किए अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details