उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में लंगूर की निर्मम हत्या, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - वन्य जीव अधिनियम

शाहजहांपुर के कैंट क्षेत्र में एक लंगूर को अज्ञात शख्स ने पीट-पीटकर मार दिया. इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

शाहजहांपुर में लंगूर की मौत का मामला
शाहजहांपुर में लंगूर की मौत का मामला

By

Published : Mar 19, 2021, 6:57 PM IST

शाहजहांपुर:शहर के कैंट क्षेत्र में एक मादा लंगूर को पीट-पीटकर मारने का मामला सामने आया है. मृत लंगूर के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अज्ञात के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम पशु क्रूरता 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही लंगूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र के कैंट इलाके में एक लंगूर का शव पड़ा मिला था. लंगूर के शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले तो इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लंगूर के शव को कब्जे में ले लिया. टीम ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. ऐसी जानकारी मिली कि किसी अज्ञात शख्स ने लंगूर को निर्ममता से पीटा. पीटने का मामला सामने आने के बाद डीएफओ आदर्श कुमार ने थाना सदर बाजार में अज्ञात के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम पशु क्रूरता 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.


ये भी पढ़ें-सिलेंडर फटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल

डीएफओ आदर्श कुमार ने दी यह जानकारी

इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए डीएफओ शाहजहांपुर आदर्श कुमार ने बताया कि लंगूर की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया है. लंगूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details