शाहजहांपुर:जिले में एक परिषदीय विद्यालय के प्रिंसिपल पर 10 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि छात्रा अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी बच्ची के स्कूल का प्राचार्य उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान छात्रा के शोर मचाने पर जब परिजन घर से बाहर आए तो आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित बच्ची की मां ने दर्ज कराया मुकदमा
घटना गाड़िया रंगीन थाना क्षेत्र की है. यहां एक गांव में रहने वाली महिला ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ होने की तहरीर पुलिस को दी है. महिला का आरोप है कि उसकी 10 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक से उसके चीखने की आवाज सुनाई दी. बाहर जाकर देखा तो प्राचार्य शमीम अहमद बच्ची को अपनी गाड़ी में बैठाए हुए था. जब गांव वालों ने उसे टोका तो वह भाग गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रधानचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.