शाहजहांपुर: जनपद में मंगलवार की देर रात पुलिस ने 50 वांछित बदमाशों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिन्नप्पा ने बुधवार को डायल 100 बाइक और चीता मोबाइल बाइक को गली और मोहल्लों में जाकर गुंडे-बदमाशों की पहचान करने और अराजक तत्वों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने सभी जांबाज बाइक पुलिसकर्मियों को गली मोहल्लों में रवाना किया.
शाहजहांपुर: घर-घर जाकर गुंडों और अपराधियों का पता लगाएगी पुलिस - शाहजहांपुर समाचार
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक ने जिले भर की डायल 100 बाइक और चीता मोबाइल बाइक पर तैनात सिपाहियों को बदमाशों की निगरानी और उन्हें पकड़ने के सख्त निर्देश दिए. इस दौरान एसपी ने डायल 100 और चीता का रिस्पांस टाइम भी चेक किया.
बदमाशों के खिलाफ अभियान.
पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान
- बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिन्नप्पा ने जिले भर की डायल 100 बाइक और चीता मोबाइल बाइक पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए.
- उन्होंने पुलिसकर्मियों को गली मोहल्लों में जाकर गुंडे-बदमाशों की पहचान करने के साथ ही अराजक तत्वों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश दिए.
- पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब बाइक पुलिसकर्मी लोगों के घर-घर जाकर गुंडों और अपराधियों का पता लगाएंगे. साथ ही आस-पास होने वाली घटनाओं पर भी लगाम लगाएंगे.
डायल 100 और चीता पुलिस को गली मोहल्लों में बदमाशों का पता लगाने के लिए भेजा गया है. किसी भी कीमत पर गुंडे और बदमाश को कानून हाथों में लेने की इजाजत नहीं है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. एस चिन्नप्पा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST